टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2024 – गुकेश , प्रज्ञानन्दा और विदित को फिर मिला मौका

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 09:52 PM (IST)

वाई कान ज़ी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) साल के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 86वें टाटा स्टील मास्टर्स 2024 के लिए खिलाड़ियों की घोषणा हो गयी है । एक समय वाई कान ज़ी के नाम से पहचान रखने वाले इस टूर्नामेंट को शतरंज का विम्बलडन माना जाता है और इस बार फिर से भारत के तीन खिलाड़ियों को इसमें प्रवेश दिया गया है । वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन प्रतियोगिता के टॉप सीड होंगे । भारत से डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती लगातार दूसरे साल मास्टर्स मे खेलते नजर आएंगे । अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा , जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोमचेंकों , रूस के यान नेपोमनिशि , नीदरलैंड के अनीश गिरि , जॉर्डन वान फॉरेस्ट और मैक्स वरमेरदम , ईरान के परहम मघसूदलू , चीन के वे यी और विश्व महिला चैम्पियन जु वेंजून  और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक भाग लेंगे । 13 राउंड के क्लासिकल राउंड रॉबिन की यह प्रतियोगिता 12 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News