टाटा स्टील इंडिया शतरंज – सौरव गांगुली नें किया उदघाटन ,आज होंगे तीन राउंड

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:16 PM (IST)

कोलकाता ( निकलेश जैन ) में खेले जा रहे भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे बड़े रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज मुक़ाबले टाटा स्टील इंडिया के उदघाटन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नें भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के साथ मिलकर सफ़ेद रंग के मोहरो से वजीर के प्यादे को दो घर चलते हुए प्रतियोगिता का आधिकारिक शुभारंभ किया और उनकी चाल का जबाब ठीक इसी तरह प्यादे को चलते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें दिया । 


इसके साथ ही सौरव गांगुली नें खिलाड़ियों की टूर्नामेंट की सीडिंग और रंगो का चुनाव भी किया । प्रतियोगिता में पहले दिन तीन राउंड खेले जाएँगे । बात करे विश्वनाथन आनंद की तो वह पहले राउंड में चीन के डिंग लीरेन से टकराएँगे तो दूसरे राउंड में उनके सामने अमेरिका के वेसली सो होंगे जबकि तीसरे राउंड में उन्हे रूस के इयान नेपोंनियची से मुक़ाबला  खेलना है । पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती पहले राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । राउंड  2 में हरिकृष्णा चीन के डिंग लीरेन तो विदित अमेरिका के नाकामुरा से टकराएँगे । तीसरे राउंड में हरिकृष्णा वेसली सो से तो विदित डिंग लीरेन से टकराएँगे । 

पहले दिन के मुक़ाबले 

देखे कार्यक्रम के शुभारंभ का विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

Niklesh Jain