टाटा स्टील मास्टर्स – फ्रांस के मकसीम से खेलेंगे भारत के हरिकृष्णा

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 07:28 PM (IST)

विज्क आन ज़ी ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा विज्क आन जी मे टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट मे अपने अभियान की शुरुआत सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए करेंगे और उनके सामने होंगे विश्व नंबर 5 मकसीम लागरेव । आज प्रतियोगिता मे सभी 13 राउंड के मुकाबलों मे कौन किससे टकराएगा इसकी घोषणा कर दी गयी है । ऑन द बोर्ड क्लासिकल मुकाबलों मे वर्ष 2021 का यह सबसे बड़ा और पहला सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट है । पहले दिन अन्य मुकाबलों मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन फीडे के अलीरेजा फिरौजा से ,विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना मेजबान नीदरलैंड के जान फॉरेस्ट से ,मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि नॉर्वे के आर्यन तारी से ,पोलैंड के राडास्लव स्पेन के डेविड अंटोन  से , नीदरलैंड के निल्स ग्रंडेलीयूस रूस के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंकों से तो रूस के आन्द्रे एसीपेंकों पोलैंड के जान डूड़ा से टकराएँगे ।

सभी खिलाड़ी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले ही विज्क आन जी पहुँच गए थे और ऐसे मे बायो बबल मे रहते हुए पूरा टूर्नामेंट खेलने के लिए प्रतिबद्ध है 

Niklesh Jain