टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – हरिकृष्णा विश्व टॉप 20 मे पहुंचे ,बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 06:41 PM (IST)

PunjabKesari

विज्क आन जी ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें चौंथे राउंड मे अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए ना सिर्फ अपनी सयुंक्त बढ़त बरकरार रखी है बल्कि वह लाइव फीडे रेटिंग मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को पीछे छोड़ते हुए टॉप 20 मे एक बार पुनः शामिल हो गए है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लेपोज ओपेनिंग मे एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे पेंटाला नें अपने घोड़े का शानदार बलिदान करते हुए तीन अतिरिक्त प्यादे लेते हुए 44 चालों मे खेल को ड्रॉ करा लिया । इस मैच के बाद हरिकृष्णा 2735.1 अंको के साथ विश्व रैंकिंग मे 19 वे स्थान पर पहुँच गए है ।  

PunjabKesari

दरअसल एक दिन के विश्राम के पहले हुए चौंथे राउंड मे सभी खिलाड़ी सम्हालकर खेलते नजर आए और सारे मैच अनिर्णीत रहे । नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट से ,फ्रांस के मकसीम लागरेव नें स्पेन के डेविड अंटोन से ,नॉर्वे के आर्यन तारी नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा से ,जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें पोलैंड के रडास्लाव से ,पोलैंड के जान डुड़ा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस के साथ ड्रॉ खेला ।

PunjabKesari

चार राउंड के बाद हरिकृष्णा ,कार्लसन ,करूआना ,अनीश और निल्स 2.5 अंक पर , फॉरेस्ट एसीपेंकों, मकसीम ,अलीरेजा और रडास्लाव 2 अंको पर ,जान डुड़ा ,आर्यन और डेविड 1.5 अंक पर और डोनचेंकों 1 अंक पर खेल रहे है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News