टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स - विदित की सयुंक्त बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 08:38 AM (IST)

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स वर्ग में सबसे आगे चल रहे भारत के विदित गुजराती नें आज नीदरलैंड के अनीश गिरि से काले मोहरो से पेट्रोव डिफेंस में 33 चालों में अंक बाँट किया ,इस ड्रॉ से विदित बढ़त पर तो बने हुए पर वह अब शीर्ष पर अकेले नहीं है ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें क्रमशः नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट और भारत के प्रग्गानंधा आर को पराजित करते हुए 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त बना ली है । अन्य मुकाबलों में रूस के डेनियल डुबोव नें यूएसए के सैम शंकलंद से ,रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें यूएसए के फबियानों करूआना से ,पोलैंड के जान डुड़ा नें रूस के सेरगी कार्याकिन से ,और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से बाजी ड्रॉ खेली । 

इससे पहले राउंड 4 में  पहले बोर्ड पर विदित  और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों के बीच खेली गयी बाजी अनिर्णित रही । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें इटेलिअन ओपनिंग खेली पर एसीपेंकों के संतुलित खेल से 32 चालों में खेल ड्रॉ पर समाप्त हो गया । दिन की एक जीत दर्ज की भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें जिन्होने सफ़ेद मोहरो से स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित किया । गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें 67 चालों में जीत हासिल की । दूसरी जीत अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव के खाते में आई उन्होने पोलैंड के यान डुड़ा को पराजित किया , अन्य मुकाबलों में टॉप सीड नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से ,यूएसए के सैम शंकलंद नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से ,यूएसए के फबियानों करूआना नें रूस के डेनियल डुबोव से ,रूस के सेरगी कार्याकिन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से अपनी बाजी ड्रॉ खेली । 

Content Writer

Niklesh Jain