34 साल की Tatjana Maria ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 10:42 PM (IST)

विम्बलडन : तात्याना मारिया ने दूसरे सेट में दो मैच अंक बचाए और 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को हराकर 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया ने नंबर एक कोर्ट पर महिला एकल के करीबी मुकाबले में 5-7, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की। जर्मनी की यह खिलाड़ी एकल ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला हैं। उन्होंने ओस्टापेंको के खिलाफ दूसरे सेट में 5-4 से पिछडऩे के बाद दो बार मैच प्वाइंट बचाया और फिर लात्विया की खिलाड़ी को पछाड़कर सेट जीता।


ग्रैंड स्लैम में इससे पहले मारिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंचना था। वह अपने अंतिम आठ ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में पहले दौर में हार गई थी। अगले दौर में उनका सामना हमवतन ज्यूल निमियर से होगा। पहली बार विम्बलडन में भाग ले रही निमियर ने स्थानीय दिग्गज हीथर वॉटसन को शिकस्त दी। मई में फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारने वाली 22 वर्षीय निमियर ने सेंटर कोर्ट पर वाटसन को 6-2, 6-4 से हराया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News