टीम इंडिया का पूरे साल का शैड्यूल आया बाहर, 2 बाहर भिड़ेगी इंगलैंड से

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया का 2021 क्रिकेट शैड्यूल काफी व्यस्त है। इस कारण टीम इंडिया हर महीने मैदान पर दिखेगी। इस अवधि के दौरान चार बड़े टूर्नामेंट भी आएंगे तो भारतीय क्रिकेट फैंस सारा साल अपने फेवरेट क्रिकेटरों को खेलते हुए देखेंगे। शैड्यूल की खास बात यह है कि भारतीय टीम एक साल में इंगलैंड के खिलाफ ही नौ टेस्ट खेलेगी।
आइए देखें पूरा शैड्यूल-

जनवरी : दो टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया
फरवरी से मार्च : इंगलैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 इंटरनैशनल मैच
अप्रैल से मई : आईपीएल 2021
जून : तीन वनडे, 5 टी-20 आई श्रीलंका के खिलाफ
जून से जुलाई : एशिया कप 2021
जुलाई : भारत का जिमबाब्वे दौरा
अगस्त से सितंबर : इंगलैंड के साथ पांच टेस्ट
अक्तूबर : साऊथ अफ्रीका के टूर पर भारत
अक्तूबर से नवंबर : टी-20 वल्र्ड कप 2021
नवंबर से दिसंबर : 2 टेस्ट और 3 टी-20 न्यूजीलैंड के खिलाफ
दिसंबर : भारत का दक्षिण अफ्रीकी दौरा

बता दें कि भारतीय टीम पर अगर कोरोना की मार न पड़ती तो 2020 में भी वह सबसे ज्यादा मैच खेलते। 2021 में कई सीरीज वहीं होंगी जोकि 2020 में पोस्टपोन हो गई थी। इस दौरान कप्तान कोहली पर एक बार फिर से दारमोदार होगा। कोहली के लिए पिछला एक दशक (2009 से 2019) सबसे बिजी रहा था। इस दौरान वह सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा इंटरनैशनल गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज थे। नए साल में भी उन्हें ज्यादातर मैदान पर ही देखने को मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News