इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, Jhulan Goswami की हुई वापसी

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 08:56 PM (IST)

खेल डैस्क : अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन किया। भारत ने 10 सितंबर 2022 से इंग्लैंड में तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। हरमनप्रीत कौर को दोनों  टीमों की कमाल दी गई है। वनडे में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और ऑलराऊंडर जेमिमा रोड्रिग्ज की वापिसी हुई है। जेमिमा पिछले विश्व कप में नहीं खेल पाई हैं। देखें टीमें-

टी-20 टीम 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगीरे।

वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, आर गायकवाड़, हरलीन देओल, डी. हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

भारत का इंग्लैंड दौरा 2022
शनिवार 10 सितंबर : पहला टी20-ई, रिवरसाइड, डरहमी
मंगलवार 13 सितंबर : दूसरा टी20-ई, इंकोरा काऊंटी ग्राउंड, डर्बी
वीरवार 15 सितंबर : तीसरा टी20-ई, ब्रिस्टल काऊंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
रविवार 18 सितंबर : पहला वनडे, पहला सेंट्रल काऊंटी ग्राउंड, होवे
बुधवार 21 सितंबर : दूसरा वनडे, कैंटरबरी
शनिवार 24 सितंबर : तीसरा वनडे, लॉड्र्स

Content Writer

Jasmeet