भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team india की घोषणा, इन प्लेयरों को मिली रैस्ट
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 09:32 PM (IST)
खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप (Cricket world cup) नजदीक आते ही बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। टीम इंडिया (Team india) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान टीम की घोषणा की है। टीम में पहले दो वनडे के लिए दिग्गज प्लेयर नहीं है। माना जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमैंट के तहत कुछ प्लेयर्स को इस सीरीज के पहले दो मैचों में आराम दिया गया है।
कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित सीनियर खिलाड़ियों को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया। अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। अगर अक्षर पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्षर श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है और वह विश्वकप के लिए एक अन्य विकल्प होंगे। केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित तीसरे और अंतिम वनडे में टीम की कमान संभालेंगे। पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले इस मैच में सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
पहले 2 वनडे मैचों के लिए
केएल राहुल (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।
आखिरी वनडे मैच के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिट होने पर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।
वनडे सीरीज का शैड्यूल
22 सितंबर : मोहाली 2023
24 सितंबर : राजकोट 2023
27 सितंबर : इंदौर 2023