बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team india घोषित, पंत की 20 महीने बाद वापसी

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 09:49 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। फिलहाल टीम पहले टेस्ट के लिए ही चुनी गई है। इसमें दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को भी जगह मिली है। टीम में यश दयाल की भी सरप्राइज एंट्री है। पंत और जुरेल यहां विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Team India, india vs Bangladesh 1st Test team, Rishabh pant, Virat Kohli, Rohit sharma, टीम इंडिया, भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट टीम, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा

 

बीसीसीआई ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। टेस्ट श्रृंखला 2024-25 के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत का प्रतीक होगी। भारत बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेलेगा और इसके लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा।


बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024
पहला टेस्ट : 19 से 23 सितंबर तक, चेन्नई में
दूसरा टेस्ट : 27 से 1 अक्तूबर तक, कानपुर में

 

Team India, india vs Bangladesh 1st Test team, Rishabh pant, Virat Kohli, Rohit sharma, टीम इंडिया, भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट टीम, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा


बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमरा, यश दयाल।

 

इसलिए मिला पंत का मौका
भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच-पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इन दोनों देशों के खिलाफ पंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है। भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जीती है इसमें पंत की मुख्य भूमिका रही है। वैसे भी वह उछाल वाली पिचों पर शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। पंत का दलीप ट्रॉफी में भी प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पहली पारी में 7 ही रन बनाए थे क्योंकि शुभमन गिल ने मिड ऑफ पर उनका शानदार कैच लपका था लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 34 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाकर अपनी मजबूत फार्म दिखा दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News