टीम इंडिया की ‘अवे जर्सी’ की झलक आई सामने, विरोध शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 08:05 PM (IST)

जालन्धर : इंगलैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मैच में भारतीय टीम जो जर्सी पहनेगी, उससे पर्दा उठ गया है। ओरेंज कलर की इस वर्दी की पहली झलक सोशल मीडिया पर भी आ गई है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसका लोकार्पण नहीं किया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि  सारी तैयारियां मुक्कमल है। टीम इंडिया इंगलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यही ड्रैस पहनकर खेलगी। 

हालांकि इस संबंध में भारतीय टीम के कोच वरुण आरोन ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। भारत के अगले मैच से पहले प्रेस वार्ता में अरुण ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमें नहीं पता कि जर्सी किस रंग की है। न ही हम इसके बारे में सोच रहे हैं। हमारा सारा ध्यान अभी कल (वैस्टइंडीज के खिलाफ) होने वाले मैच पर बना हुआ है। और हम नीला रंग पहन रहे हैं।

उधर, भगवा रंग की जर्सी होने पर राजनीतिक पार्टियों में भी विरोध के सुर तेज हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक नशीम खान का कहना है कि केंद्रीय सरकार हर चीज का भगवाकरण करने में लगी हुई है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया।

Jasmeet