वनडे फॉर्मेट में 3000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बनी Team India, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:07 PM (IST)
खेल डैस्क : इंदौर के मैदान पर पहले खेलते हुए भारतीय टीम (Team india) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतकों की बदौलत 399 रन बनाए। जवाब में खेलने आई ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर रोककर 99 रन (डकवर्थ लुईस नियम के तहत) से मैच भी जीत लिया। मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 18 छक्के लगाए और इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में 3 हजार छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई। भारत और विंडीज इस साल की शुरूआत से लगभग बराबर चल रहे थे लेकिन विंडीज द्वारा कम वनडे खेलने का फायदा टीम इंडिया को मिला और उन्होंने पहले यह यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम किया। देखें लिस्ट-
वनडे : सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीमें
भारत 3007+
वेस्टइंडीज 2953+
पाकिस्तान 2566+
ऑस्ट्रेलिया 2476+
न्यूज़ीलैंड 2387+
इंग्लैंड 2032+
दक्षिण अफ्रीका 1947
श्रीलंका 1779+
जिम्बाब्वे 1303+
बांग्लादेश 959+
अफगानिस्तान 671
आयरलैंड 611
स्कॉटलैंड 425
यूएई 387
नीदरलैंड 307
भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
286 रोहित शर्मा
229 महेंद्र सिंह धोनी
195 सचिन तेंदुलकर
190 सौरव गांगुली
155 युवराज सिंह
141 विराट कोहली
136 वीरेंद्र सहवाग
120 सुरेश रैना
86 अजय जडेजा
79 शिखर धवन
77 मोहम्मद अजहरुद्दीन
67 कपिल देव
66 हार्दिक पांड्या
बता दें कि टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 4, श्रेयस अय्यर ने 3, कप्तान केएल राहुल ने 3, ईशान किशन ने 2 तो सूर्यकुमार यादव ने 6 छक्के लगाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी 9 छक्के लगाए। सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाए। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 छक्के लगाए।
Shreyas Iyer is adjudged Player of the Match for his fantastic knock of 105 runs as #TeamIndia win by 99 runs (D/L) method.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Scorecard - https://t.co/XiqGsyElAr… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Ese9RyCwxy
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के 104, श्रेयस अय्यर के 105, केएल राहुल के 52, ईशान किशन के 31, सूर्यकुमार यादव के 37 गेंदों में 72 रन की बदौलत 399 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन 103 रन देकर दो विकेट निकालने में सफल रहे थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 53 तो सीन एबॉट ने 54 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
That's that from the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Jadeja cleans up Sean Abbott as Australia are all out for 217 runs in in 28.2 overs.#TeamIndia take an unassailable lead of 2-0.#INDvAUS pic.twitter.com/LawVWu2JI8
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन