Team India ने 14 सालों में 12वीं वनडे सीरीज की क्लीन स्विप, श्रेयस अय्यर ने कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 10:35 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने अहमदाबाद के मैदान पर इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर क्लीन स्विप कर ली। यह भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। आंकड़े उठाकर देखें तो भारतीय टीम ने साल 2011 के बाद से अब तक 58 वनडे सीरीज खेली हैं जिसमें 12 में वह विरोधी टीम को क्लीन स्विप करने में सफल रही है। इसके बाद न्यूजीलैंड का नाम है जोकि 56 सीरीज में 10 बार क्लीन स्विप कर चुकी है। लिस्ट में फिर साऊथ अफ्रीका (40 सीरीज, 9 क्लीन स्विप), बांग्लादेश (45 सीरीज, 9 क्लीन स्विप) और बांग्लादेश (54 सीरीज, 9 क्लीन स्विप) बने हुए हैं।


मैच जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह श्रृंखला जीतकर टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जोश है, बहुत अधिक ऊर्जा है, हर कोई शानदार फॉर्म में है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय में हैं। अय्यर ने कहा कि आप तीनों मैच में देख सकते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति ने टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई। सही समय पर अहम रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर बहुत काम किया है। यहां 78 रन सहित श्रृंखला में 2 अर्धशतक जड़ने वाले अय्यर को शतक नहीं बना पाने का मलाल है। उन्होंने कहा कि काश मैं शतक बना पाता। पहले मैच में मैं अपनी टीम को लय देना चाहता था। मैंने हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेला। दूसरे मैच में मैं रन आउट हो गया। लेकिन आज मुझे शुभमन और रोहित से मिले अच्छे मंच के बाद खेलने का मौका मिला।


मैच और श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभमन गिल ने कहा कि शतक उनकी बेहतर पारियों में से एक थी क्योंकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी। भारत की ओर से 112 रन बनाने वाले गिल ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा था। मुझे लगता है कि यह बेहतर पारियों में से एक थी। शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी इसलिए यह संतोषजनक है। तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी।


अहमदाबाद के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 112 रन बनाकर टीम स्कोर 356 तक पहुंचाया था। इस दौरान विराट कोहली ने 52, श्रेयस अय्यर ने 78 तो राहुल ने 40 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड टीम 214 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को डकेट और फिलिप सॉल्ट ने अच्छी शुरूआत दी थी लेकिन मध्यक्रम में बड़े स्कोर न आने के कारण इंग्लैंड टारगेट तक पहुंच नहीं पाया। यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता की खबर है। वहीं, भारतीय टीम पूरे विश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाती दिख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News