पुणे टेस्ट जीतकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 04:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां एमसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए प्रतिद्वंदी टीम को इनिंग और 137 रन से हरा दिया है। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी बना ली। ऐसे में टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट जीतकर भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 


दरअसल, भारत ने पुणे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने 1994/95 से 2000/01 के दौरान घरेलू मैदान पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थीं। वह 2004 से 2008/09 के दौरान भी घरेलू मैदान पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत चुका है। इस मामले में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है। उसने अपने स्वर्णिम काल यानी 1975/76 से 1985/86 के दौरान लगातार 8 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थीं। 

घरेलू मैदानों पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम :

सीरीज  टीम के नाम  कब से कब तक 
11*  भारतीय क्रिकेट टीम  2012/13 से अभी तक 
10 ऑस्ट्रेलिया 2000/01
10 ऑस्ट्रेलिया 2008/09
8 वेस्टइंडीज 1985/86

 

neel