Paris Olympics : मनु भाकर और सरबजोत सिंह से मेडल की उम्मीद, देखें चौथे दिन का शेड्यूल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:04 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है। आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह से शूटिंग में एक और पदक की उम्मीद है जो ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। इससे पहले भाकर ने शूटिंग एकल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा और शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। इससे पहले भारत को तीसरे दिन दो पदकों की उम्मीद थी लेकिन रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हार गए। जिंदल 7वें स्थान पर रही जबकि बाबुता ने करारी टक्कर देते हुए अंत में चौथा स्थान हासिल किया। इसी के साथ ही भारतीय हॉकी टीम हार से बाल-बाल बची और अर्जेंटिना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। चौथे दिन का शेड्यूल इस प्रकार है -
ये भी पढ़ें : Paris Olympics : 22,000 किलोमीटर और 30 देशों का सफर, साइकिल चलाकर पेरिस पहुंचा भारतीय
ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को पहला पदक, टॉप 5 देशों की लिस्ट देखें
शूटिंग
ट्रैप पुरुष योग्यता : पृथ्वीराज टोंडाइमन - 12:30 बजे
ट्रैप महिला योग्यता : श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी - 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच :
भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया - 1 बजे
रोइंग :
पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल : बलराज पंवार - 1:40 बजे
हॉकी
पुरुष पूल बी मैच : भारत बनाम आयरलैंड - 4:45 बजे
तीरंदाजी :
महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड : अंकिता भक्त (5:15 बजे) और भजन कौर (5:30 बजे)
पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड : धीरज बोम्मादेवरा (10:45 बजे)
बैडमिंटन :
पुरुष युगल (ग्रुप स्टेज): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया) - 5:30 बजे
महिला युगल (ग्रुप स्टेज): अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम सेतियाना मापासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) - 6:20 बजे
मुक्केबाजी :
पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 : अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) - 7:15 बजे
महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 : जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलीपींस) - 9:25 बजे
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) - 1:20 बजे (31 जुलाई)