विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने की खास ट्रेनिंग, देखें Video

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 12:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से हैदराबाद में हो रही है। वही टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां जमकर शुरू कर दी है। ऐसे में बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी एक खास ड्रिल ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 


दरअसल, इस ड्रिल का मकसद खिलाड़ियों की 'दौड़ की स्पीड' बढ़ाने के साथ दबाव का सामना करने के लिए उन्हें तैयार करना है। कई बार पहली कतार में भाग रहे खिलाड़ियों ने अपने पीछे एक रूमाल टांगा होता था और पीछे भाग रही टीम का मकसद उनका पीछा करके वह रूमाल पकड़कर गिराना होता था। हालांकि ऐसा पता चला है कि भारतीय टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग (ट्रेनर) कोच निक वेब यह ड्रिल लेकर आए हैं। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की गति में तेजी आएगी, बल्कि यह दबाव भी होगा कि कोई पूरी रफ्तारसे उनका पीछा कर रहा है। निक वेब न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट और आकलैंड स्थित रग्बी लीग की टीम वॉरियर्स के पूर्व ट्रेनर रह चुके हैं।

 

What's with #TeamIndia's new training drill? 🤔🤔 pic.twitter.com/4Z04DOvRIi

— BCCI (@BCCI) December 4, 2019

neel