टीम इंडिया ने अंडर 19 ट्राई नेशन सीरीज में बांटी ट्रॉफी, बारिश के कारण धुला फाइनल

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 05:19 PM (IST)

खेल डैस्क : अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप से पहले साऊथ अफ्रीका में अंडर 19 ट्राई नेशन सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम को बारिश के कारण फाइनल धुल जाने पर साऊथ अफ्रीका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी। खिताब की प्रमुख दावेदार के तौर पर विश्व कप के लिए तैयार हो रही टीम इंडिया ने अफ्रीका के ही मैदानों पर अपने कौशल का बाखूबी प्रदर्शन किया। भारत अंत तक टेबल टॉपर रहा जिन्होंने 4 मैच खेलकर सभी में जीत हासिल की। आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के मैदान पर था जोकि बारिश के कारण नहीं हो पाया। इसके बाद दोनों टीमों ने ट्र्र्रॉफी शेयर कर ली।

 

 

ऐसे रहे टीम इंडिया के मुकाबले
पहला मुकाबला :
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए। सौमी पांडे 29 रन देकर 6 विकेट चटकाने में सफल रहे। जवाब में भारत ने आदर्श सिंह के 107 गेंदों पर 112 रनों की बदौलत 4 विकेट से जीत हासिल की।
दूसरा मुकाबला : साऊथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए प्रियटोरियस के 61 गेंदों पर 67 रनों की बदौलत 240 रन बनाए। अराध्य शुक्ला 4 तो सौमी पांडे 3 विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में भारत ने आदर्श सिंह के 66, अर्शियन कुलकर्णी के 91 तो अविनाश के 60 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।
तीसरा मुकाबला : अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 88 रन पर लुढ़क गई। नमन तिवाड़ी ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में आदर्श सिंह ने 52 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी।
चौथा मुकाबला : दक्षिण अफ्रीका के स्टीव स्टॉल्क ने 69 रन बनाकर स्कोर 256 रन तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज मुंशीर खान 5 तो नमन तिवाड़ी 3 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में कप्तान उदय सहारन ने 112 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। नमन ने 153 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाए। वह क्रीज पर तब आए थे जब पहले ही ओवर में 2 विकेट गिर गई थीं।

 

ट्राई नेशन सरीज के टॉप स्कोरर
230 आदर्श सिंह, भारत
180 स्टीव स्टॉल्क, दक्षिण अफ्रीका
145 प्रियटोरियस, दक्षिण अफ्रीका
117 उदय सहारन, भारत
111 अर्शिन कुलकर्णी, भारत


 

ट्राई नेशन सरीज के टॉप विकेटटेकर
10 अल्लाह गजनफ़र, अफगानिस्तान
10 क्वेना मफाका, दक्षिण अफ्रीका
9 सौमी पांडे, भारत
7 नमन तिवाड़ी, भारत
6 अराध्य शुक्ला, भारत
 

Content Writer

Jasmeet