टीम इंडिया ने अब तक खेले हैं 4 डे नाइट मैच, जानें क्या रहा है रिजल्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 08:23 PM (IST)

खेल डैस्क : आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बरकरार रखने के लिए साल 2015 में डे/नाइट टेस्ट मैच प्रारूप लॉन्च किया था। मैच आम टेस्ट मैच के तीसरे सत्र से शुरू किया जाता था जोकि रात के प्राइम टाइम तक चलता था। इन टेस्ट के लिए गुलाबी गेंद चुनी गई जिसे रोशनी में लाल, नारंगी और पीला से जल्दी पहचानना जा सकता था। बीसीसीआई ने दिन/रात टेस्ट मैच प्रारूप का आकलन करने के लिए अपना समय लिया और 2019 में अपना पहला ऐसा परीक्षण आयोजित किया। आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का गुलाबी गेंद टेस्ट में अब तक का प्रदर्शन-

 

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खेले गए सभी दिन/रात्रि टेस्ट मैचों की सूची

भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, डे नाइट टेस्ट, बीसीसीआई, Indian Cricket Team, Team India, Day Night Test, BCCI

1. बनाम बांग्लादेश, कोलकाता, 2019
भारत का पहला डे/नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। यह नवंबर 2019 में कोलकाता में खेला गया था। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश को मैच की पहली पारी में 106 तो दूसरी में 195 रन पर आउट कर दिया था। भारत ने पहले खेलते हुए 347/9 रन बनाए थे। मैच में इशांत शर्मा ने 9 और उमेश यादव ने 8 विकेट लिए थे। विराट कोहली ने 194 गेंदों में 136 रन बनाए थे।

 

भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, डे नाइट टेस्ट, बीसीसीआई, Indian Cricket Team, Team India, Day Night Test, BCCI


2. बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
2020/21 दौरे के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में केवल 36 रन पर ही ऑल आऊट हो गई थी। यह भारत की डे नाइट टेस्ट में पहली हार थी। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने मिलकर 9 विकेट लिए जिससे भारत अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। टिम पेन को उनकी 73* रन की संघर्षपूर्ण पारी और 7 कैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, डे नाइट टेस्ट, बीसीसीआई, Indian Cricket Team, Team India, Day Night Test, BCCI

 


3. बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021
2021 की घरेलू श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल का जलवा रहा। उन्होंने 6/38 और 5/32 के आंकड़े दर्ज किए जबकि आर अश्विन ने सात विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 112 तो दूसरी में 81 रन पर आलआऊट हो गया। भारत को 49 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया।

 

भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, डे नाइट टेस्ट, बीसीसीआई, Indian Cricket Team, Team India, Day Night Test, BCCI


4. बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
साल 2022 में टीम इंडिया ने बेंगलुरु के मैदान पर श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 252 रन पर आउट हो गया था। श्रेयस अय्यर (92) शीर्ष स्कोरर रहे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रन के छोटे स्कोर पर ही आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। भारत की दूसरी पारी में अय्यर और पंत के अर्धशतक लगाए और श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने श्रीलंका को 208 रन पर समेट दिया। अश्विन ने 4 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News