न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team india घोषित, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन बने कप्तान
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 09:11 PM (IST)

एडीलेड : ऑलराऊंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में लोकेश राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नहीं होंगे। इसी तरह वनडे सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप बाद 18 नवंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी। तीन मैच 18, 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के दो मैच 27 और 30 नवंबर को क्रमश: हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में होंगे।
🚨NEWS: The All-India Senior Selection Committee has picked the squads for India’s upcoming series against New Zealand and Bangladesh.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की जहां 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक साथ 4 टीम की घोषणा की है। बांग्लादेश में रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगे जबकि कोहली और अश्विन भी खेलेंगे। शर्मा ने कहा कि किसी ने भी आराम की मांग नहीं की थी। सभी फैसले खिलाडिय़ों के काम के बोझ के प्रबंधन के तहत किए गए। हमारे पास चिकित्सा टीम की रिपोर्ट है कि किसे, कब और कैसे आराम देना है।
न्यूजीलैंड में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मुकाबलों की टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
बांग्लादेश में एकदिवसीय मुकाबलों की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।
बांग्लादेश में टेस्ट श्रृंखला की टीम
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।