टीम इंडिया पर आई मुसीबत, रोहित शर्मा का बाजू चोटिल, बोले- थोड़ा सा दर्द तो है
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:38 PM (IST)
न्यूयॉर्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद से बाजू के ऊपरी हिस्से में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। रोहित ने 37 गेंद में 4 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर भारत की आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लगी। वह दसवें ओवर की आखिरी गेंद के बाद भारतीय टीम के फिजियो के साथ मैदान से चले गए। असमान उछाल वाली पिच पर लगी चोट के बारे में तफ्सील से जानकारी की प्रतीक्षा है। बाद में 11वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत को भी कोहनी में चोट लगी और गेंदबाज लिटिल ही थे। फिजियो से उपचार कराने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और छक्का लगाकर जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें:- IND vs IRE : रोहित शर्मा के टी20 में सबसे तेज 4 हजार रन पूरे, छक्कों की संख्या 600 पार
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 में भी पहली विकेट अर्शदीप सिंह के नाम, अफरीदी को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें:- IND vs IRE : न्यूयॉर्क में चला हार्दिक पांड्या का जादू, 3 विकेट निकाले, बोले- भगवान दयालु रहे हैं
मैच खत्म होने के बाद रोहित ने अपनी चोट पर बात की। उन्होंने कहा कि हां, बस थोड़ा सा दर्द (बांह) है। देखते हैं कि कल तक यह कैसा रहता है। रोहित ने इस दौरान पिच पर बात की। उन्होंने कहा कि पिच से क्या उम्मीद की जाए इसे लेकर काफी अनिश्चित हैं। पांच महीने पुरानी पिच पर खेलना कैसा होता है, इसकी जानकारी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि जब हमने दूसरी बार बल्लेबाजी की तब भी विकेट ठीक हो गया था। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था। आपको लगभग यही करना है। उन लेंथों को लगातार हिट करने का प्रयास करना होगा। ऐसा मत सोचो कि हम यहां चार स्पिनर खेल सकते हैं (हंसते हुए)। जब हमने टीम चुनी तो हम संतुलन चाहते थे। पर इन पिचों ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।
बहरहाल, रोहित ने मैच के दौरान कुछ रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज चार रन पूरे करने की नायाब उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने 2860 गेंदों पर यह 4 हजार रन बनाए। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2900 गेंदों पर 4 हजार रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर बाबर आजम है जिन्होंने 3079 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी। यही नहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब ऐसे दो ही बल्लेबाज हैं जिनके वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार से ज्यादा रन हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज