IND v SA: टेस्ट सीरीज से पहले खास तैयारी कर रही है टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की Video

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 02:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। जिसके बाद भारतीय टीम 2 अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूवात करेंगी। ऐसे में बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम इंडिया के तीन प्लेयर्स नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए। 


दरअसल, अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए ये तीनों खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुमराह जहां अपनी गेंदबाजी की धार को और मजबूत कर रहे हैं तो वहीं पुजारा और रहाणे बल्लेबाजी की खास तैयारी करते दिख रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो ये दौरा पुजारा के लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। वहीं, बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में कमाल किया था।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है

भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल। 

दक्षिण अफ्रीकी टीमः फैफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बवुमा, थियुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा, रूडी सेकेंड।<

neel