ZIM vs IND : टीम इंडिया ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जिमबाब्वे से लगातार 13 मुकाबले जीते

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 08:32 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने हरारे के मैदान पर जिमबाब्वे से पहला वनडे जीतते ही एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। जिमबाब्वे ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए थे जिसे भारतीय ओपनर्स शिखर धवन ने 81 तो शुभमन गिल ने 82 रन बनाकर 31वें ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ जिमबाब्वे ऐसी पहली टीम बन गई है जिसके खिलाफ भारत ने लगातार 13 मैच जीते हैं। इससे पहले भारत ने बांगलादेश से 1988 से लेकर 2004 तक लगातार 12 वनडे जीते थे। 

एक प्रतिद्वंदी के खिलाफ भारत की लगातार जीत
13* बनाम जिमबाब्वे (2013-22)
12 बनाम बांगलादेश (1988-04)
11 बनाम न्यूजीलैंड (1986-88)
10 बनाम जिमबाब्वे (2002-05)
भारतीय टीम जिमबाब्वे के खिलाफ ही दो बार 10 विकेट से जीत हासिल कर चुकी है। पिछली बार यह जीत 1998 में आई थी जब 196 रनों का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 124 तो सौरव गांगुली ने 67 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में सचिन ने जिमबाब्वे के गेंदबाज हैनरी ओलंगा की खूब पिटाई की थी। 

 

 

पुरुषों के वनडे में भारत की 10 विकेट की जीत
बनाम पूर्वी अफ्रीका, लीड्स 1975
बनाम श्रीलंका, शारजाह 1984
बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
बनाम जिमबाब्वे, शारजाह 1998
बनाम केन्या, ब्लोमफोन्टेन 2001
बनाम जिमबाब्वे, हरारे 2016
बनाम इंग्लैंड, ओवल 2022
बनाम जिमबाब्वे, हरारे 2022

वनडे में सर्वाधिक 10 विकेट से जीत
10 बार - वेस्टइंडीज
 9 बार - न्यूजीलैंड
 8 बार - भारत*
 7 बार - दक्षिण अफ्रीका
 6 बार - श्रीलंका
 5 बार - ऑस्ट्रेलिया
 4 बार - पाकिस्तान
बता दें कि इनमें ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम हैं जिसने कैलेंडर ईयर 2007, 2011 और 2015 में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। और कोई भी टीम यह करिश्मा नहीं कर पाई है। इन सालों में कोई और टीम 10 विकेट से मैच जीत नहीं पाई थी। 

Content Writer

Jasmeet