महिला विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया मुंबई में पृथकवास पर
punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड की यात्रा से पहले रविवार से एक हफ्ते के पृथकवास के लिए मुंबई में इक_ा होगी। टीम आपसी तालमेल के लिए हाल में देहरादून में एकजुट हुई थी और युवा खिलाडिय़ों को भी नेतृत्व कौशल विकसित करने का काम सौंपा गया था। पंद्रह सदस्यीय टीम और तीन रिजर्व खिलाडिय़ों को मुंबई आने के लिये कहा गया है जहां वे एक हफ्ते के लिए पृथकवास में रहेंगी। टीम के 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है और खिलाडिय़ों को पहुंचने के बाद एक और पृथकवास से गुजरना होगा।
भारतीय टीम मार्च-अप्रैल में वनडे विश्व कप से पहले 11 फरवरी से मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और एकमात्र टी-20 मैच खेलेगी। टीम प्रबंधन रवानगी से पहले एक हफ्ते लंबा अभ्यास शिविर कराना चाहता था लेकिन देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा नहीं हो सका। भारत 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। मिताली राज की अगुआई वाली विश्व कप टीम में से शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्ज और पूनम राउत के बाहर किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था।