न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत से मिलने पहुंची टीम इंडिया
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 09:31 PM (IST)
न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनय श्रीकांत प्रधान ने देश की क्रिकेट टीम की मेजबानी की जो यहां चल रहे टी 20 विश्व कप लिए आयी हुई है। प्रधान और न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों ने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले दल का स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
@IndiainNewYork hosted a reception to welcome #TeamIndia; Cd’A a.i. Amb @ranganathan_sr & Consul General @binaysrikant76 welcomed the team; Captain @ImRo45, Head Coach Mr Rahul Dravid & team members interacted with the Indian diaspora leaders from different walks of life; sincere… pic.twitter.com/Gxe6uqqSyt
— India in New York (@IndiainNewYork) June 11, 2024
न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूत प्रधान और भारतीय प्रवासियों ने टीम इंडिया का स्वागत किया। कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय प्रवासी लोगों से बातचीत की। पूरी टीम, विशेष रूप से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का धन्यवाद। इसमें लिखा गया कि यह पहली बार है जब टीम इंडिया न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेल रही है और पहली बार अमेरिका में विश्व कप खेल रही है। टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के साथ घर वापस जाने के लिए चीयर कर रहे हैं। रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब बुधवार को टूर्नामेंट के सह मेजबान अमेरिका से खेलेगी।