टीम इंडिया की ओर से खेलनी वाली तीसरी भाईयों की जोड़ी है पांड्या ब्रदर्स, ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर का

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 07:51 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की जोड़ी टीम इंडिया में शामिल होकर नया रिकॉर्ड बना गई है। हार्दिक और क्रुणाल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली तीसरी जोड़ी बन गई है। भारतीय टीम में यह सिलसिला मोहम्मद अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ की जोड़ी से शुरू हुआ था। दोनों ने एक साथ 3 वनडे मैच खेले थे। इसके बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) और युसूफ पठान  (Yusaf Pathan) क्रिकेट जगत में छाए रहे। दोनों न एकसाथ 8 वनडे तो 8 ही टी-20 में हिस्सा लिया। अब हार्दिक और क्रुणाल ने हैमिल्टन वनडे में एक साथ खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम भी दर्ज करा लिया है।

हार्दिक पांड्या  का टी-20 में रिकॉर्ड

35 मैच, 239 रन, 39 विकेट

क्रुणाल पंड्या का टी-20 में रिकॉर्ड


6 मैच, 23 रन, 6 विकेट
(वेलिंगटन टी-20 शामिल नहीं)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल चुकी हैं 5 भाइयों की जोडिय़ां

1. माइकल हसी और डेविड हसी
माइकल ने 79 टेस्ट में 6235 तो 185 वनडे में 5442 रन बनाए हैं।
डेविड ने 69 वनडे में 1796 रन बनाए हैं।

2. ब्रैट ली और शेन ली 


ब्रैट ली ने 76 टेस्ट में 310 विकेट निकाली हैं तो 221 वनडे में 380 विकेट।
शेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 45 वनडे मैच खेले हैं। 

3. शॉन मार्श और मिशेल मार्श
शॉन ने 38 टेस्ट में 2265 रन तो 63 वनडे में 2536 रन बनाए।
मिशेल ने 31 टेस्ट में 1219 रन तो 53 वनडे में 1428 रन बनाए हैं।

4. मार्क वॉ और स्टीव वॉ


मार्क ने 128 टेस्ट में 8029 जबकि 244 वनडे में 8500 रन बनाए हैं। 
स्टीव ने 168 टेस्ट में 10,927 रन तो 325 वनडे में 7569 रन बनाए हैं।

5. ईयान चैपल और ग्रेग चैपल
ईयान ने 75 टेस्ट में 5345 रन बनाए हैं।
ग्रेग ने 87 टेस्ट में 7110 रन बनाए।

--------------------------------------------------

भाइयों की कुछ फेम्स जोडिय़ां
नील ओ ब्रायन और केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
ग्रांट फ्लावर और एंडी फ्लावर (जिमबाब्वे)

मार्टिन क्रो और जैफ क्रो (न्यूजीलैंड)
कामरान अकमल और उमर अकमल (पाकिस्तान)
मोर्ने मोर्कल और एल्बी मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका)

ब्रैंडन मैक्कुलम और नॉथन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
इरफान पठान और युसूफ पठान (भारत)
 

Jasmeet