Team india का विश्व रिकॉर्ड, वनडे में छठी बार बनाए 400+ रन, द. अफ्रीका की बराबरी की

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 03:56 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने चट्टोग्राम के मैदान पर बांगलादेश के खिलफ तीसरे वनडे में 409 रन बनाकर वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (संयुक्त तौर पर) अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इसी के साथ साऊथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है जिन्होंने 6 बार वनडे फॉर्मेट में 400 का आंकड़ा छूआ था।

2007 में छुआ था पहली बार 400 का आंकड़ा
पहला :
भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में पहली बार साल 2007 में 400 का आंकड़ा छुआ था। उक्त मैच वनडे विश्व कप 2007 में बारमुडा के खिलाफ खेला गया था। टीम इंडिया ने सहवाग के 114 रनों की बदौलत 413 रन बनाए थे। इसके जवाब में बारमुडा की टीम 156 रन पर ऑल आऊट हो गई थी। 

दूसरा : दिसंबर 2009 में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए सहवाग के 146 रनों की बदौलत 414 रन बनाए थे। श्रीलंका ने भी जवाब में 411 रन बनाए लेकिन टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रही थी। 

Team India, cricket ODI world record, virat kohli, sachin tendulkar, Rohit sharma, Virender sehwag,  टीम इंडिया, क्रिकेट एकदिवसीय विश्व रिकॉर्ड, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग

तीसरा : फरवरी 2010 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 401 रन बनाए थे। इसी मैच में सचिन तेंदुलकर ने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। अफ्रीका की टीम जवाब में डीविलियर्स के 114 रनों के बावजूद 248 रन ही बना पाई थी।

Team India, cricket ODI world record, virat kohli, sachin tendulkar, Rohit sharma, Virender sehwag,  टीम इंडिया, क्रिकेट एकदिवसीय विश्व रिकॉर्ड, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग

चौथा : दिसंबर 2011 में भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ 418 रन बनाए। इसी मैच में सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रन बनाए थे। विंडीजटीम रामदीन के 96 रनों की बदौलत 265 रन ही बना पाई थी।

Team India, cricket ODI world record, virat kohli, sachin tendulkar, Rohit sharma, Virender sehwag,  टीम इंडिया, क्रिकेट एकदिवसीय विश्व रिकॉर्ड, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग

पांचवां : नवंबर 2014 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में 404 रन बनाए थे। इसी मैच में रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ पारी (264) रन खेली थी। जवाब में श्रीलंकाई टीम 251 रन पर ऑल आऊट हो गई थी।  

Team India, cricket ODI world record, virat kohli, sachin tendulkar, Rohit sharma, Virender sehwag,  टीम इंडिया, क्रिकेट एकदिवसीय विश्व रिकॉर्ड, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग

छठा : चट्टोग्राम के मैदान पर भारतीय टीम ने ईशान किशन के 210 तो विराट कोहली के 113 रनों की बदौलत 409 रन बनाए। 


इंगलैंड है टॉप पर
एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंगलैंड टीम टॉप पर बनी हुई है। इंगलैंड ने जून 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थे। यह वही मैच था जिसमें फिल सॉल्ट ने 122, डेविड मलान ने 125 तो जोस बटलर ने 70 गेंदों पर 162 रन बनाए थे। इसी मैच में इयॉन मोर्गन ने 22 गेंदों में 66 रन भी बनाए थे। इंगलैंड टीम ने पारी में कुल 26 छक्के लगाए थे। जवाब में नीदरलैंड की टीम 266 रन ही बना सकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News