टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की लगातार छठी जीत, देखें प्वॉइंट टेबल का हाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 04:21 PM (IST)

इंदौर: तेज गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां तीसरे दिन ही पारी और 130 रन के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। भारत ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन पर समाप्त घोषित करके 343 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। ऐसे में भारतीय टीम की टेस्ट चैम्पियनशिप में ये छठी लगातार जीत है। वही भारत अंक तालिका में भी टाॅप पर बना हुआ है।

PunjabKesari
दरअसल, यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है और इस जीत से भारत को 60 अंक मिले जिससे वह कुल 300 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारतीय जीत के नायक उसके तेज गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे, जिन्हें उनकी 243 रन की शानदार पारी के लिये ‘मैन आफ द मैच' चुना गया। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया तथा 31 रन देकर चार विकेट लिये। उनके साथी तेज गेंदबाजों उमेश यादव (51 रन देकर दो) और इशांत शर्मा (31 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन देकर तीन) ने भी अपना योगदान दिया। 

एक नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉ़इंट टेबल परः

टीम M W L T D N/R PT
भारत 6 6 0 0 0 0 300
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 0 0 60
श्रीलंका 2 1 1 0 0 0 60
ऑस्ट्रेलिया 5 2 2 0 1 0 56
इंग्लैंड 5 2 2 0 1 0 56
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 0
दक्षिण अफ्रीका 2 0 2 0 0 0 0
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 0
पाकिस्तान - - - - - - -

सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News