अगस्त में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे दौरा करेगी भारतीय टीम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जो छह वर्ष में उस देश का उसका पहला दौरा होगा। तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे। केएल राहुल टीम की कप्तानी कर सकते हैं। 

यह श्रृंखला आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। तेरह टीमों की स्पर्धा अगले साल भारत में होने 50 ओवरों के विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन का मुख्य जरिया है। जिम्बाब्वे इस समय 13 टीमों में 12वें स्थान पर है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले थे। 

शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम सात अगस्त से वेस्टइंडीज में तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगी। भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले जिम्बाब्वे टीम 30 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 खेलेगी। 

Content Writer

Sanjeev