श्रीलंका का इस महीने दौरा करेगी टीम इंडिया, दर्शकों को भी मिल सकती है एंट्री

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया अगले साल अगस्त माह में श्रीलंका के दौरे पर जा सकती है जहां तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। यह वही सीरीज होगी जोकि जून 2020 में प्रस्तावित थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब बीसीसीआई ने अगले साल इस सीरीज को श्रीलंका में ही करवाने की हामी भर दी है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में दर्शक भी स्टेडियम में आ सकेंगे। 

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि हम 30 से 40 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दे सकते हैं। लेकिन दर्शकों को सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों को मानना जरूरी होगा। दर्शकों को इस दौरान एक मीटर का दायरा सुनिश्चित रखना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बराबर नजर रखेगा। 

बता दें कि श्रीलंका के लिए इस सप्ताह इस सीरीज के साथ एक और अच्छी खबर एशिया कप को लेकर भी आ रही है। बीते दिनों ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2020 श्रीलंका में ट्रांसफर करवाने के लिए ग्रीन सिग्रल दे दिया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी एशियन क्रिकेट कौंसिल के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि कर दी है।
 

Jasmeet