टी-20 विश्व कप से पहले 3 देशों का दौरा करेगी Team india, जिमबाब्वे टूर की डेट आईं सामने

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 07:31 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के लिए आगामी महीने काफी व्यस्त रहने वाले हैं। टी-20 विश्व कप से पहले ही टीम तीन देशों का दौरा करेगी। कार्यक्रम इतना टाइट है कि रेगुलर खेलने वाले खिलाडिय़ों को घर जाने तक का मौका नहीं मिलेगा। इसी बीच भारत के जिमबाब्वे दौरे की डेट भी सामने आ गई हैं। भारत ने यहां 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं जोकि 18 से 22 अगस्त तक होंगे। देखें कार्यक्रम-
भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2022
पहला वनडे - 18 अगस्त
दूसरा वनडे - 20 अगस्त
तीसरा वनडे - 22 अगस्त

भारतीय टीम का व्यस्त कार्यक्रम
इंग्लैंड का दौरा 17 जुलाई को समाप्त होगा।
वेस्टइंडीज का दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा।
वेस्टइंडीज का दौरा 7 अगस्त को खत्म होगा।
जिमबाब्वे दौरा 18 अगस्त से शुरू हो जाएगा।
जिमबाब्वे दौरा 22 अगस्त को समाप्त होगा।
एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा।
एशिया कप 11 सितंबर को खत्म होगा।

जैसे की जाहिर है कि इंगलैंड का दौरा खत्म होते ही टीम इंडिया विंडीज पहुंचेगी जहां 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले होंगे। इसके बाद जिमबाब्वे दौरा होगा। पांच दिन बाद ही एशिया कप शुरू हो जाएगा। टाइट शैड्यूल से जाहिर है कि कई प्लेयरों को बीसीसीआई रोटेशन वाइज इस्तेमाल करेगा। बीसीसीआई ने पहले ही विंडीज दौरे के कारण वनडे मैचों के लिए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के यह मुकाबले रात 7 बजे से शुरू होने हैं।

साल में बीसीसीआई कई कप्तानों को आजमा चुकी
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए केएल राहुल
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका टी-20 आई के लिए ऋषभ पंत
आयरलैंड टी-20 आई के लिए हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह
डर्बीशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए दिनेश कार्तिक

Content Writer

Jasmeet