पिछली गलतियों से सबक नहीं सीख रही है टीम: मंधाना

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 05:13 PM (IST)

मुंबईः भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आॅस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से मिली हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए यह भी स्वीकार किया कि टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं ले रही है। मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम वनडे में की गई गलतियों से सबक नहीं ले रहे हैं। मैं अच्छी टाइमिंग के साथ खेल रही थी और क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट गंवा दिया।’’

मंधाना ने अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर बनाते हुए 67 रन बनाए। मिताली राज का उदाहरण देते हुए मंधाना ने कहा कि उनसे और अन्य सीनियर खिलाडिय़ों से सबक लेकर जूनियर खिलाडिय़ों को अपनी गलतियां सुधारनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरों पर दोष देना आसान है। एक खिलाड़ी के लिए यह कहना आसान है कि दूसरों ने अच्छा नहीं खेला। असलियत यह है कि नए बल्लेबाज के लिए आकर खेलना आसान नहीं होता। मेरे लिए 20 वें ओवर तक खेलना आसान होता।’’

मंधाना ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए खुद को कसूरवार मानती हूं। मुझे अंत तक खेलना चाहिए था जैसे मिताली दी करती है। हमें सीनियर खिलाडिय़ों से सीखना चाहिए।’’ आॅस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा खेला और सही समय पर भारत के दो अहम विकेट लेने से दबाव बना।

Punjab Kesari