टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज - भारत के लियॉन नें खेला एक और ड्रॉ

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 06:19 PM (IST)

बाद विसे ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) कोविड 19 की वजह से मार्च से हंगरी में रह गए भारत के 14 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा को अब यूरोप में ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट में बड़े अवसर मिल रहे है । जर्मनी में चल रहे राउंड रॉबिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में अंतिम वरीय के तौर पर शामिल किए गए लियॉन नें अब तक हुए चार राउंड में चार में से तीन ग्रांड मास्टर को जीतने नहीं दिया है और उनसे आधा अंक बनाने में कामयाबी हासिल की है जबकि उन्हे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है । चौंथे राउंड में उन्होने बेल्जियम के डेनियल दारधा से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । इससे पहले राउंड 1 में जर्मनी के निसिपेएनु और राउंड 3 में इटली के बासो पीर से उन्होने अंक बांटा था । जबकि दूसरे राउंड में जर्मनी के नंबर 1 खिलाड़ी ब्लूबम मथियस से उन्हे हार का सामना करना पड़ा था । अभी टूर्नामेंट में उन्हे पाँच राउंड और खेलने है और अगर उन्हे ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करना है तो उन्हे बचे हुए मुकाबलों में 3.5 अंक बनाने होंगे । 

मैच को आयोजित करने के लिए खिलाड़ियों के सामने एक खास तरह का काँच का ग्लास लगाया गया है जहां पर चाल चलने के लिए जगह है । 

Rank after Round 5

Rk. SNo     Name FED RtgI RtgN Club/City Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 4   GM Donchenko Alexander GER 2658 2678 SF Deizisau 3,5 6,75 0,0 2
2 1   GM Blübaum Matthias GER 2672 2679 SF Deizisau 3,0 7,25 0,0 2
3 10   GM Basso Pier Luigi ITA 2570 2537 SC Weiler im Allgäu 3,0 4,75 0,0 1
4 9   GM Nisipeanu Liviu-Dieter GER 2657 2644 USV TU Dresden 2,5 4,00 0,0 2
5 8   GM Nguyen Thai Dai Van CZE 2571 2590 SV Mülheim-Nord 1931 2,5 3,25 0,0 2
6 2   IM Mendonca Leon Luke IND 2499 0   2,0 5,50 0,0 0
7 3   IM Dardha Daniel BEL 2468 2464 DJK Aufwärts St. Josef Aachen 2,0 5,00 0,0 1
8 5   GM Keymer Vincent GER 2588 2640 SF Deizisau 1,0 1,00 0,0 1
9 6   IM Parvanyan Ashot GER 2451 2451 SG Turm Kiel von 1910 1,0 0,50 0,0 1
10 7   GM Fier Alexandr BRA 2562 2524   0,5 1,50 0,0 0

Niklesh Jain