टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज - भारत के लियॉन नें जर्मनी के निसीपेयनू को ड्रॉ पर रोका

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 06:29 PM (IST)

बाद विसे ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) वैसे तो दुनिया मे ऑन द बोर्ड शतरंज  मुक़ाबले शुरू हो गए है पर अभी भी कुछ गिनती के ही देश ऐसा कर पा रहे है और जर्मनी मे टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शुरू हो चुका है और भारत के 14  वर्ष के इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा  को भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होने का मौका मिला है और पहले ही राउंड में जर्मनी के बड़े नाम ग्रांड मास्टर निसीपेयनू डिएटर से क्वीन पान ओपेनिंग में 40 चालों में  सफ़ेद मोहरो से ड्रॉ खेलते हुए अच्छी शुरूआत की और अगर वह इस टूर्नामेंट मे अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करते है तो वह ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब पहुँच जाएंगे । पहले दिन के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर को ,जर्मनी के केमर विन्सेंट नें हमवतन अशोत पार्वणयन को , बेल्जियम के डेनियल दारधा नें चेक रिपब्लिक के थाई दाई वान को पराजित किया जबकि जर्मनी की ब्लूएबम मथियस नें इटली के बासो पीर से ड्रॉ खेला ।

प्रतियोगिता मे कुल 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड खेले जाएँगे ।

Round 1 on 2020/10/31 at 15:00
Bo. No. Rtg     Name Result   Name   Rtg No.
1 1 2672   GM Blübaum Matthias ½ - ½ GM Basso Pier Luigi   2570 9
2 2 2499   IM Mendonca Leon Luke ½ - ½ GM Nisipeanu Liviu-Dieter   2657 8
3 3 2468   IM Dardha Daniel 1 - 0 GM Nguyen Thai Dai Van   2571 7
4 4 2658   GM Donchenko Alexander 1 - 0 GM Fier Alexandr   2562 6
5 5 2451   IM Parvanyan Ashot 0   bye   0 -1

Niklesh Jain