तेलंगाना के मंत्री से IPL स्थलों में हैदराबाद को शामिल करने की मांग की

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 06:02 PM (IST)

हैदराबाद : तेलंगाना के सूचना प्रोद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के स्थलों में हैदराबाद को भी चुनने की अपील की। मुंबई और उसके आसपास कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के बाद आईपीएल के आगामी सत्र के सभी मैचों को वहां करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए बीसीसीआई इसके लिए चार या पांच स्थलों का चयन कर सकता है। 

राव ने ट्वीट किया कि आगामी आईपीएल सत्र के स्थलों में हैदराबाद को शामिल करने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल पदाधिकारियों से खुले तौर पर अपील कर रहा हूं। भारत के सभी बड़े शहरों में कोविड-19 के रोकथाम के मामले में प्रभावितों की कम संख्या हमारे प्रभावी काम को दर्शाता है। हम आपको सरकार से हर तरह के समर्थन का आश्वासन दे रहे हैं।आईपीएल के 14वें सत्र को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में इसका आयोजन यूएई में हुआ था।

Content Writer

Raj chaurasiya