सचिन तेंदुलकर हैं World Cup के बादशाह, अभी तक नहीं टूटे ये 4 अकल्पनीय रिकॉर्ड्स

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 10:04 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रहा गया है। वहीं विश्व किक्रेट की टाॅप टीमों ने अपनी तैयारियां आरंभ कर दी है। ऐसे में चलिए हम आपको विश्व कप से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स से रूबरू कराते हैं, जो आपके लिए जानना काफी जरूरी है ।

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 

ऐसे में अगर भारतीय किक्रेट खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप में रिकार्ड बनाने की बात करें तो सबसे पहले जुबांन पर किक्रेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम प्रथम में आता है। सचिन ने अब तक 6 क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) खेले हैं (1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011) और इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड का पहाड़ बनाया है तो आइए एक नज़र डालते हैं उन विशालकाय रिकॉर्ड के बारे में। 

एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन 


सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में खेले गए 11 मुकाबलों में 673 रन बनाए थे जो एक टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए रनों के मामले में सबसे अधिक है

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में शतक 


सचिन ने पांचों वर्ल्ड कप मिलाकर 6 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपना पहला शतक 1996 में केन्या के खिलाफ बनाया था।

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में रन 


सचिन ने 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए हैं जिसके नजदीक फिलहाल कोई नहीं है। इस दौरान सचिन का शीर्ष स्कोर 152 था जो उन्होंने 2003 में नमीबिया के खिलाफ बनाया था।

सचिन तेंदुलकर के अर्द्धशतक 

अर्धशतकों के मामले में भी सचिन सबसे आगे हैं। उन्होंने कुल 15 अर्धशतक लगाए हैं। इसमें साल 2003 में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे।

neel