सचिन का जागा टेनिस प्रेम, फोटो शेयर कर लिखा- खेलना कभी छोड़ नहीं सकता

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 03:11 PM (IST)

जालन्धर : क्रिकेट में रिकॉर्डों के एवरैस्ट पर बैठे सचिन तेंदुलकर जब खेल के चरम पर थे तब उनकी टेनिस के प्रति दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं होती थी। सचिन ने खुद कहा था कि अगर वह क्रिकेटर न होते तो यकीनन टेनिस प्लेयर होते। ग्रैंड स्लैम टूर्नामैंट में भी सचिन कई बार मौजूद रह चुके हैं। वीरवार को सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर से टेनिस के प्रति अपना प्रेम जाहिर करने का मौका मिला। दरअसल सचिन ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर अपनी टेनिस खेलते की दो पुरानी फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ कैप्शन दिया है- कुछ भी मुझे खेलने से रोक नहीं सकता। यह तब भी नहीं जब मेरे पांव में जूते तक न हो? ऑस्ट्रेलियन ओपन, थ्रोबैकथर्सडे

फैडरर है फेवरेट प्लेयर
टेनिस में सचिन तेंदुलकर के फेवरेट शुरू से स्विस स्टार रोजर फैडरर रहे हैं। सचिन कई बार ऑस्ट्रेलियन ओपन भी देखने जा चुके हैं। देखें पुरानी वीडियो-

रोजर फैडरर को दिए थे टिप्स 

विबंलडन के दौरान रोजर फैडरर का एक शानदार शॉट बेहद चर्चित रहा था। सामने हाथ से मारा गया यह शॉट कवर ड्राइव की तरह था। इसकी वीडियो जब सोशल साइट्स पर वायरल हुई तो सचिन ने इसे फेडरर को टैग करते हुए लिखा- हमेशा की तरह ग्रेट हैंड आई कॉर्डिनेशन रोजर फेडरर। 9वें विंबलडन खिताब जीतने के बाद हमलोग एक-दूसरे से क्रिकेट और टेनिस का नोट्स साझा किया करेंगे। वहीं, फेडरर ने भी सचिन के ट्विट का रिप्लाई देते हुए कहा, इंतजार क्यों? मैं नोट्स लेने के लिए तैयार हूं। सचिन ने फिर ट्विट किया। हा हा हा... डन रोजर फेडरर, पहला अध्याय केवल स्ट्रेट ड्राइव का होगा। यदि आप मेरे साथ मेरे बैकहैंड में मदद करते मेरे दोस्त!!! 
देखें फेडरर द्वारा लगाया गा वह शॉट-

टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा ने जब पूछा था- कौन सचिन?

चार साल पहले रूस की टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा सचिन पर कमेंट करने पर चर्चा में आ गई थी। दरअसल एक प्रेस कांफ्रैंस के दौरान मारिया से सचिन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इसपर मारिया ने सीधे तौर पर कहा- सचिन, कौन सचिन। मारिया के इतना बोलते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। खेल प्रेमियों ने मारिया को उनके कम ज्ञान के लिए खूब कोसा था।

Jasmeet