टाटा ओपन महाराष्ट्र में लौटेंगे टेनिस प्रशंसक, 26 दिसंबर से होगी टिकटों की बिक्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 06:53 PM (IST)

पुणे: टाटा ओपन महाराष्ट्र देखने के लिए प्रशंसकों की एक साल बाद स्टेडियम में वापसी होगी, जिसका आयोजन 31 दिसंबर से सात जनवरी तक यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते टूर्नामेंट पिछले साल दर्शकों के बिना कराया गया था, लेकिन अब इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के पांचवें चरण में प्रशंसक भी स्टेडियम में होने वाले जश्न में जुड़ सकते हैं। 

टिकटों की बिक्री 26 दिसंबर से ‘जूंगा डॉट कॉम' पर शुरू होगी। महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ के चेयरमैन और टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतर ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘हम स्टेडियम में प्रशंसकों का स्वागत करके काफी खुश हैं।'' इस टूर्नामेंट की एकल स्पर्धा में 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दुनिया के सातवें नंबर के मारिन सिलिच के अलावा युगल स्पर्धा में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राजीव राम और जो सालिस्बरी आकर्षण का केंद्र होंगे। क्वालीफायर 31 दिसंबर से शुरू होंगे, जबकि मुख्य ड्रा दो जनवरी से शुरू होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News