टेनिस प्लेयर ऐनी स्टोलर ने समुद्र किनारे दिखाया हुस्न, चोट के चलते कोर्ट से हैं दूर

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 09:47 PM (IST)

खेल डैस्क : हंगरी की टेनिस प्लेयर ऐनी स्टोलर इन दिनों चोटों से जूझ रही हैं। ऐनी को बाईं कलाई में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह टेनिस कोर्ट से दूूर होकर अपना इलाज करवा रही है। इसी बीच हंगरी की इस खूबसूरत प्लेयर को समुद्र के किनारे अपना हुस्न दिखाते हुए देखा गया। बिकिनी पहने ऐनी स्टोलर बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Tennis player fanny Stoller, fanny Stoller, Malibu Beach, Tennis news in hindi, sports news, Beach videos, Beach Life

Tennis player fanny Stoller, fanny Stoller, Malibu Beach, Tennis news in hindi, sports news, Beach videos, Beach Life

23 साल की ऐनी अपने खेल से ज्यादा पहले से ही अपने फैशन के लिए मशहूर रही हैं। इस काम में उनका सोशल मीडिया अकाऊंट बड़ी भूमिका निभा रहा है। ऐनी हर दूसरे दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।

Tennis player fanny Stoller, fanny Stoller, Malibu Beach, Tennis news in hindi, sports news, Beach videos, Beach Life

Tennis player fanny Stoller, fanny Stoller, Malibu Beach, Tennis news in hindi, sports news, Beach videos, Beach Life

ऐनी स्टोलर ने इसी क्रम में मलीबू की खूबसूरत लोकेशन पर गुलाबी रंग की बिकिनी में फोटोज खिंचवाईं। उन्होंने कैलिर्फानिया के इस खूबसूरत इलाके में बिकिनी पहनकर जलवा बिखेरा। ऐनी की इस फोटो को जल्द ही हजारों लाइक मिले। ऐनी पहले से इंस्टाग्राम पर पॉपलुर हैं। उनकी कई हॉट फोटोज उनके 1 लाख से ज्यादा फैंस को रोमांचित करने के लिए काफी होती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News