टेनिस खिलाड़ी तारा मूरे डोपिंग मामले में फंसी, अस्थाई तौर पर निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 11:59 AM (IST)

लंदन : ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी तारा मूरे को प्रतिबंधित पदार्थों के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों के तहत अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है। 

‘इंटरनेशल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी' (आईटीआईए) ने बुधवार को कहा कि युगल में दुनिया की 83वें नंबर की खिलाड़ी 29 साल की मूरे अप्रैल में कोलंबिया में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दौरान नेंड्रोलिन मेटाबोलाइट और बोल्डेनोन के लिए पॉजिटिव पाई गईं। आईटीआईए ने कहा, ‘खिलाड़ी अब बी नमूने की जांच का आग्रह कर सकती हैं जिससे पता चलेगा कि ए नमूने की पुष्टि होती है या नहीं।' 

मूरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैंने अपने करियर में कभी जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। मैं जानने की कोशिश कर रही हूं कि पॉजिटिव नतीजा कैसे आया और यह साबित करूंगी कि में पाक साफ खिलाड़ी हूं।' उन्होंने कहा, ‘अस्थाई निलंबन से मैं बेहद दुखी हूं और उम्मीद करती हूं कि जितना जल्दी संभव हो कोर्ट पर वापसी करूंगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News