कोरोना महामारी के कारण यूएस ओपन को लेकर संशय की स्थिति में टेनिस खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:55 PM (IST)

 

न्यूयार्क: कोरोना वायरस की महामारी के कारण अगस्त के आखिर में होने वाले वर्ष के अंतिम ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट यूएस ओपन में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने पर संशय बना हुआ है। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के मौजूदा हालात में यूएस ओपन में भाग लेने को लेकर संशय के बीच अन्य टेनिस खिलाड़यिों डोमिनिक थिएम, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और ग्रिगोर दिमित्रोव ने भी टूर्नामेंट में शामिल होने पर आपत्ति जताई है। 

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में टेनिस गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं लेकिन अगस्त में होने वाले यूएस ओपन की संभावना बनी हुई है। हालांकि खिलाड़ी मौजूदा हालात और आयोजकों द्वारा कुछ प्रतिबंध के कारण इसमें शामिल होने से कतरा रहे हैं। विश्व के नंबर तीन 26 वर्षीय ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थिएम ने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से मौजूदा हालात में चीजें बदल सकती है। ग्रैंड स्लेम शारीरिक फिटनेस पर निर्भर करता हैं और आपको फिलहाल कोच और फिजियो में से किसी एक को ले जाने की इजाजत है।' 

neel