कठुआ गैंगरेप पर सानिया मिर्जा बिफरीं- लिखा, धर्म देखकर कोई क्राइम नहीं करता

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 04:22 PM (IST)

जालन्धर : कठुआ में बीते दिनों आठ साल की लड़की को ड्रग्स देकर गैंगरेप करने के मामले में अब भारतीय टैनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी चुपी तोड़ दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि पिछले दो दिनों से मेरे जहन में कई बातें घूम रही हैं। वैसे मैं मानवता पर भरोसा करती हूं लेकिन पिछले कछ दिनों से जो घटनाक्रम बीता है उससे मेरा सिर घूमने लगा हैं। 
सानिया ने कहा- आठ साल की बच्ची से जो कुछ हुआ, उसके बाद से लोग बातें कर रहे हैं कि लड़की मुसलमान थी, इसलिए उसके साथ यह हुआ। मुझे तो यह समझ नहीं आ रही कि जब कोई क्राइम होता है तो बीच में धर्म कैसे आ जाता है। शोर मचाने वाले वो ही लोग होते हैं जिनमें मानवता नहीं होती। असल में इनके साथ मानव नहीं बल्कि जानवरों की तरह सलूक होना चाहिए।
इंसाफ मिलता चाहिए, चाहे वो लड़की कश्मीर की हो, यूपी की हो, आसाम की या किसी और शहर की। हमें ऐसे मामलों में धर्म को साथ ेलेकर नहीं चाहिए। इसके वक्त हमें धर्म, क्मयुनिटी, जगह या किसी देश के लिए बल्कि मानवता के लिए खड़े होने की जरूरत है।
 

Punjab Kesari