आभासी मैड्रिड ओपन में ऑनलाइन एक दूसरे से भिड़ेंगे टेनिस स्टार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:38 AM (IST)

मैड्रिड: कोरोना वायरस महामारी के कारण मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट रद्द होने से नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल जैसे स्टार इस महीने के आखिर में एक आभासी प्रतियोगिता में एक दूसरे से भिड़ सकते है। पेशेवर खिलाड़ी टेनिस वर्ल्ड टूर वीडियो गेम पर एक दूसरे का सामना करेंगे। इससे होने वाली कमाई कोरोना वायरस प्रभावित लोगों और जरूरतमंद खिलाड़ियों पर खर्च होगी।

मैड्रड ओपन ने सोमवार को कहा कि वह 27 से 30 अप्रैल तक चार दिवसीय आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इसमें भाग लेने वालों के नाम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। हर पुरूष और महिला विजेता डेढ लाख यूरो में से कुछ रकम आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को देगा। वहीं अतिरिक्त 50000 यूरो कोरोना वायरस का सामाजिक प्रभाव कम करने में खर्च होंगे।

neel