NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल बढ़ेगा, ये होगी चुनौती

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के कार्यकाल कम से कम एक वर्ष तक बढ़ाया जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण ने सभी अटकलों को विराम देते हुए एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। वीवीएस का तीन साल का अनुबंध अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है। 

फिलहाल एनसीए चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलता है, लेकिन जल्द ही एनसीए के बड़े परिसर का उद्घाटन बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में होने जा रहा है। इसकी नींव 2022 में रखी गई थी। इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतरराष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज पूल होगा। इस नया एनसीए परिसर अगले साल से शुरू होने की संभावना है। इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News