तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज - हरिकृष्णा बने उपविजेता ! निहाल नें रचा इतिहास 2600 रेटिंग पर पहुंचे

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 09:03 PM (IST)

मालमो, स्वीडन ( निकलेश जैन ) में चल रहे तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब इंग्लैंड के  गाविन जोन्स नें अपने नाम कर लिया । कुल 7 राउंड में 5 अंक बनाते हुए वह पहले स्थान पर रहे । अंतिम राउंड में उन्होने भारत के पेंटाला हरिकृष्णा से ड्रॉ खेला । हरिकृष्णा प्रतियोगिता में अच्छा खेले और 2 जीत 5 ड्रॉ के साथ 4.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । इस प्रतियोगिता से हरिकृष्णा 3 रेटिंग अंको की बढ़त लेने में कामयाब रहे और इसके साथ वह वह विश्व रैंकिंग मेँ 2734 अंको के साथ एक स्थान का सुधार करते हुए 24 वे स्थान पर पहुँच गए है । 

PunjabKesari

निहाल नें रचा इतिहास - भारत के निहाल सरीन नें इसी प्रतियोगिता मेँ अंतिम राउंड मेँ  स्वीडन के  पेर्ससोन टाइगर से ड्रॉ खेलते हुए एक नया इतिहास बना दिया इस प्रतियोगिता के पहले   वर्षीय निहाल सरीन 2598 अंको पर थे और यहाँ पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा । प्रतियोगिता मेँ लगभग सभी खिलाड़ी उनसे अधिक रेटिंग के और अनुभवी थे पर वह 2.4 रेटिंग अंको की बढ़त लेने मेँ कामयाब रहे और इससे अब वह 2600 अंको पर पहुँच गए है और दरअसल वह ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है । इससे पहले यह रिकार्ड परिमार्जन नेगी के नाम था जिन्होने यह कारनामा 15 वर्ष और 11 माह की आयु मेँ किया था जबकि निहाल नें यह 14 वर्ष और 10 माह की उम्र मेँ किया है । हालांकि उनके इस रिकार्ड को चुनौती देते 13 वर्षीय दो खिलाड़ी आर प्रग्गानंधा और गुकेश डी भी नजर आते है पर जो भी हो भारतीय शतरंज का भविष्य इन नन्हें सितारों की आहट से बेहद उज्ज्वल नजर आता है । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News