ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले की धमकी दी थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 06:16 PM (IST)

लाहौर : इस महीने के शुरू में लाहौर दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर आंतकवादी हमले को अंजाम देने की धमकी देने वाले एक संदिग्ध को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा इस महीने के शुरू में समाप्त किया था जिसमें उसने तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और एक टी20 मैच खेला था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने धमकी दिये जाने के बाद जांच शुरू कर दी थी। 

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मुबाशीर माकन ने पत्रकारों से कहा, ‘गुरूवार को पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है जिसने ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्रालय को आतंकी हमले की धमकी दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया है।' उन्होंने कहा कि संदिग्ध इरफान नसीर को लाहौर से 200 किमी दूर तोबा टेक सिंह से गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News