शुक्रिया भाई! Ross Taylor ने जीता भारतवासियों का दिल Tweet में किया सचिन का जिक्र

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 05:51 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा बोल दिया है। बीते दिनों उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच से क्रिकेट के तीनों फार्मेट से संन्यास ले लिया। रॉस टेलर का क्रिकेट करियर 16 साल लंबा चला। उन्होंने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने टेस्ट फार्मेट में न्यूजीलैंड को बड़ी टीम बनाने में मदद की। टेलर हमेशा से भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते रहे। ऐसे में उनकी रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने भी हमें विश भेजी। इसका रॉस टेलर ने रिप्लाई भी किया। उन्होंने रिप्लाई का ढंग बेहद अच्छा  चुना। उन्होंने रोमन हिंदी में ट्वीट किया है जिसमें सचिन तेंदुलकर को संबोधित करते हुए कहा। शुक्रिया भाई। देखें ट्वीट-

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने रॉस टेलर का हौसला बढ़ाने के लिए लिखा था- आप क्रिकेट के ब्रांड रजिस्टर्ड हो रोज। आपके खिलाफ खेलना बहुत अच्छा था। आपने जिस तरीके से खुद को संवारा और क्रिकेट खेली है उससे आप युवा क्रिकेटरों के प्रेरणा स्रोत हैं। आपको दिल से मुबारकबाद। आपका कैरियर शानदार रहा। वही सचिन के ट्वीट के जवाब में रॉस टेलर ने लिखा- शुक्रिया सचिन भाई। आपकी रिकॉग्निशन के लिए... एक ऐसा प्लेयर जो कि मेरा आइडल है उससे ऐसा मैसेज पाना मेरे लिए सम्मान की बात है...

Thank you brother, Ross Taylor, Sachin Tendulkar, Tweet, धन्यवाद भाई, रॉस टेलर, सचिन तेंदुलकर, ट्वीट, cricket news in hindi, sports news

बता दें कि रोस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी वनडे मैच हेमिल्टन के सिवान पार्क में आयरमलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 14 रन बनाए थे न्यूजीलैंड ने यह मैच 115 रन से जीता था। रॉस टेलर ने अपने पूरे करियर के दौरान 112 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 8607 रन निकले। इसी तरह 236 वनडे मैचों में उन्होंने 7683 रन बनाए। वही ट्वंटी-20 की बात की जाए तो उन्होंने 102 मैच खेलकर 1909 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News