भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती बने फाल चैस क्लासिक के उपविजेता

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 10:51 PM (IST)

सैंट लुईस , यूएसए ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें शानदार प्रदर्शन करते हुए फाल चैस क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया है । विदित नें इस टूर्नामेंट में 2778 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार करते हुए 2730 रेटिंग के साथ 19 वां स्थान हासिल कर लिया है । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हुए इस टूर्नामेंट में विदित नें 4 जीत 4 ड्रॉ और 1 हार से कुल 6 अंक बनाए और 6.5 अंक बनाने वाल्व चीन के यू यांगी के बाद दूसरे स्थान पर रहे । विदित नें प्रतियोगिता में हमवतन सूर्या शेखर गांगुली , ग्रीस के निकोलस थेओड़ोरस ,यूएसए के ओपरिन गृगोय और उक्रेन के निजनिच इल्लिया पर शानदार जीत दर्ज की, रोचक बात यह रही की विदित नें यह जीत पहले और आखिरी दो राउंड में हासिल की । अन्य खिलाड़ियों में चेक गणराज्य के थाई डाइ वान 5.5 अंक के साथ तीसरे ,5 अंक बनाकर यूएसए के नीमन हंस चौंथे , 4.5 अंक बनाकर अर्मेनिया के अरम हकोबयान पांचवें स्थान पर रहे ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News