पैरा एशियन गेम्स : शतरंज में भारत नें रचा इतिहास , 2 स्वर्ण समेत कुल 8 पदक जीते

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 05:44 PM (IST)

हांगझाओ , चीन ( निकलेश जैन ) पैरा एशियन गेम्स भारतीय शतरंज टीम नें देश को एक साथ कई पदक देकर गौरान्वित किया है , शतरंज मे भारत नें  पुरुष और महिला टीम और व्यक्तिगत वर्ग में  2 स्वर्ण , एक रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर कुल मिलाकर 8 पदक हासिल किए है ।

B1 व्यक्तिगत रैपिड केटेगरी में भारत नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीनों पदक अपने नाम किए । दर्पण इनानी नें शानदार खेल दिखाते हुए 7 राउंड में 5 जीत और 2 ड्रॉ खेलते हुए 6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता तो 5.5 अंक बनाकर भारत के सौन्दर्य प्रधान और 5 अंक बनाकर भारत के अश्विन माकवाना कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे । इन तीनों के ही शानदार प्रदर्शन के चलते टीम नें इसी वर्ग का स्वर्ण पदक भी हासिल कर लिया टीम श्रेणी में ईरान नें रजत तो इन्डोनेशिया नें कांस्य पदक हासिल किया ।

पुरुषो की व्यक्तिगत रैपिड बी2बी3 श्रेणी में किशन गांगुली नें 7 राउंड में 5 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया और इसी वर्ग मे भारत के आर्यन जोशी और सोमेन्दर बीएल के साथ मिलकर तीनों खिलाड़ियों नें भारत के लिए टीम श्रेणी का कांस्य पदक हासिल किया । इस वर्ग मे फिलीपींस नें स्वर्ण और इन्डोनेशिया नें रजत पदक हासिल किया ।

महिलाओं के व्यक्तिगत बी 1 क्लासिकल श्रेणी में हिमांशी राठी नें 5 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया जबकि महिला रैपिड बी1 श्रेणी में  महिला टीम नें हिमांशी 4.5 अंक , वृथी जैन 3 अंक और संस्कृति विलास 3 अंक नें मिलकर टीम का कांस्य पदक दिलाया । इस वर्ग में ईरान नें स्वर्ण और इन्डोनेशिया नें रजत पदक हासिल किया ।

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नें सभी खिलाड़ियों को  शुभकमनाये दी । 

Content Editor

Niklesh Jain