अफ्रीकी बल्लेबाज ने ठोका T-20 में दोहरा शतक, 180 रन आए चाैकों-छक्कों से

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिकेट अनिश्चितताओँ से भरा खेल हैं। काैन से ओवर में कब पासा पलट जाए, कोई नहीं सकता। दिन हो अगर बल्लेबाज तो फिर उसके बल्ले को रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने आईपीएल सीजन 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अब गेल का यह रिकाॅर्ड पीछे रह गया है। साउथ अफ्रीका का एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगा चुका है। बड़ी बात यह है कि इसमें से 180 रन सिर्फ चाैकों-छक्कों से आए। 

अक्तबूर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में ब्लाइंड टी 20 टूर्नामेंट खेला गया। इस टूर्नामेंट में बोलैंड टीम के बल्लेबाज फ्रेडरिक बोएर ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए 78 गेंदों पर 205 रन बना दिए। बोएर  दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज  हैं जिन्होंने टी 20 में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 39 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

इस मुकाबले में बोलैंड के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शोफर्ड माग्बा ने बोएर का जमकर साथ दिया। माग्बा ने भी 53 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली। बोलैंड ने 20 ओवर में 319 रन बनाए और जवाब में फ्री स्टेट की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस तरह से बोलैंड ने मैच 165 रनों से जीत लिया।
 

Rahul