टीम इंडिया में वापसी के लिए 5 मैचों में 116 की औसत से रन बना रहा यह बल्लेबाज

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 11:00 PM (IST)

नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कई हैरानी से भरी पारियां देखने को मिल रही हैं। एक तरफ जहां संजू सैमसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम इंडिया में दावेदारी पक्की की तो वहीं, दिनेश कार्तिक का बल्ला भी इस ट्रॉफी में खूब बोल रहा है। कार्तिन ने अब मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 28 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। दिनेश की इस पारी के बाद तमिलनाडु ने यह मैच रिकॉर्ड 211 रन से जीत लिया।

हालांकि इस मैच के दौरान अभिनव मुकुंद और विजय शंकर की शादार पारियां भी देखने को मिलीं। मुकुंद ने 139 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 147 रन बनाए। वहीं शंकर ने 93 गेंद में 90 रन बनाए जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। मुकुंद का यह लिस्ट ए में 12वां शतक था। वहीं विजय शंकर टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले ओपनिंग करने आए मुरली विजय 24 तो बाबा अपराजित 6 ही रन बना पाए थे। 

कार्तिक ने आखिरी ओवरों में बरपाया कहर


दिनेश कार्तिक ने 42वें ओवर में क्रीज पर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने साथी वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आखिरी 52 गेंदों में 119 रन उड़ा दिए। कार्तिक ने 232 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 10 गेंद में 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। 

116 की औसत से रन बना रहे कार्तिक


दिनेश कार्तिक का विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ला खूब बोल रहा है। वह 5 पारियों में 4 अर्धशतक उड़ा चुके हैं। केवल एक बार वह 40 पर आऊट हुए थे। कार्तिक ने अभी तक 52*(52), 95(91), 97(62), 40(23), 65*(28) की पारियां खेली हैं। इस दौरान उनकी औसत 116.3 तो स्ट्राइक रेट 136 की रही है। जबकि रन उनके खाते में 349 रन जुड़े हैं।

Jasmeet